अलीगढ़: सोमवार देर रात फिल्मी अंदाज में युवक के अपहरण की कोशिश की गई। दीवानी के सामने तीन-चार बदमाश दिल्ली नंबर की कार लेकर आए। वहां खड़े युवक को पकड़कर कार में बैठा लिया। इसके बाद उसे असलहे के दम पर जान से मारने की नीयत से मारते पीटते हुए लेकर वहां से ले जाने लगे।इसी दौरान ड्यूटी पर मौजूद एक ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल जुगेंद्र पाल सिंह की नजर बदमाशों पर पड़ गई। उन्होंने बदमाशों की कार के पीछे बाइक दौड़ा दी और इसकी सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को भी दी।
हेड कॉन्स्टेबल ने बदमाशों की कार के आगे गाड़ी लगा दी और किडनैप युवक को सुरक्षित बचा लिया। मौका पाते ही बदमाश कार छोड़कर वहां से भाग गए।किडनैप किए गए सिराज ने बताया कि वह महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के सांगवान सिटी निवासी बंटी दीक्षित की गाड़ी चलाता था। कुछ दिन पहले ही उसने उनकी नौकरी छोड़ दी थी। दूसरा काम करने लगा था। जिसके बाद पिछले दिनों उन लोगों ने उसे बुलाया था। अपने परिवार की महिलाओं को खुर्जा तक छोड़ने की बात कही थी।
आरोप है कि विवाद के दौरान बंटी दीक्षित ने सिराज को देख लेने की बात कही थी और जान से मारने की धमकी भी दी थी। इसके बाद आरोपी बंटी सोमवार को अपने तीन-चार दोस्तों के साथ सिराज को अगवा करने आया था। लेकिन, हेड कॉन्स्टेबल की तत्परता के कारण वह बच गया।घटना में इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी सीज कर दिया गया है।वहीं आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। जल्दी ही आरोपी पुलिस की हिरासत में होंगे।
Comments are closed.