कानपुर देहात:अवैध कब्जे को लेकर गांव सभा पुर में ग्राम प्रधान गुलाब सिंह यादव के परिजनों द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे के मामले में राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश शासन के आदेश पर जिलाधिकारी नेहा जैन के कड़े निर्देश के बाद एक्शन में आया तहसील प्रशासन, आज मौके पर पहुंचे तहसीलदार अकबरपुर राजस्व टीम के साथ जांच के उपरांत अवैध कब्जे तारों को निर्माण ना करने के खडे़ निर्देश के साथ तत्काल गांव सभा की जमीन खाली करने की चेतावनी दी।
तहसीलदार द्वारा कराये गए मुआयना में लगभग 4 बीघा से अधिक जमीन पर कब्जा पाया गया। तथा प्रधान के परिजनों के आधा दर्जन मकान पाए गए। जिस पर मौजूद लोगों के सामने तहसीलदार ने कहा कि गांव समाज की जमीन पर पाए गए अवैध कब्जे पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.