महोबा: विकास खंड अंतर्गत कनकुआ गांव में सोमवार सुबह अज्ञात कारणों से लगी आग में आधा दर्जन मकान जलकर स्वाहा हो गए। भीषण गर्मी के चलते आग इतनी प्रचंड थी कि इस पर काबू के लिए स्थानीय संसाधनों के साथ महोबा से आई फायर ब्रिगेड की मदद ली गई। हादसे के बाद अफसरों ने घटनास्थल का दौरा कर प्रभावितों को मदद का आश्वासन दिया है। बताया गया कि हादसे का शिकार बने सभी लोग खेती किसानी से जुड़े हैं, जिनका आगजनी में अनाज, घर गृहस्थी की समान समेत सब कुछ जलकर खाक हो गया।
बताया गया कि हादसे के बाद सभी पीड़ित दाने दाने को मोहताज हो गए हैं। सभी ने अविलंब प्रशासन से मदद की अपील की है। ग्राम प्रधान कला देवी ने बताया कि सोमवार सुबह ही एक अन्य घटना में गौशाला के मवेशियों के लिए रखे भूसे के छप्पर में आग लग गई, जिसमें जानवरों के लिए रखा भूसा जल कर नष्ट हो गया।महोबकंठ थाना क्षेत्र के कन्कुआं गांव में लगी आग की सूचना पर तत्काल अग्निशमन अधिकारी देवेश तिवारी अपनी टीम व वाहनों के साथ गांव पहुंच गये। अग्निशमन अधिकारी ने अपनी टीम के साथ पशुबाड़े व मकानों में लगी आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया।
अग्निकाण्ड की घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन अधिकारी टीम के साथ वहां पहुंच गये थे, पशुबाड़े व मकान में लगी आग पर दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू पाया गया, हालांकि अग्निशमन अधिकारी व उनकी टीम के पहुंचने से मकानों व पशुबाड़े का सामान ही जल सका लेकिन कोई भी जनहानि की घटना नहीं घटित हुयी। बताते चले गर्मी के मौसम में आग की घटनाए अधिक घटित होती है, आग की घटना की सूचना मिलते ही दमकल वाहन कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचकर आग की घटनाओं पर काबू पा रहे है।
Comments are closed.