गोरखपुर:गर्मी से बेहाल गोरखपुर वासियों के चेहरों पर मुस्कान की लहर दौड़ गई जब भोर में 3:30 बजे तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश होना प्रारंभ हुआ बढ़ती धूप और गर्मी से पूरे जनपद की जनता परेशान थी। गर्मी का आलम ये था कि लोग बाग-बगीचों और एसी-कूलर का सहारा ले रहे थे। कई बार बादलों की आवाजाही होती रही लेकिन बारिश ना होने की वजह से लोग गर्मी से बेहाल और परेशान दिख रहे थे। सुबह साढ़े तीन बजे शुरू हुए बारिश से लोगों के चेहरे खिलखिला उठे। तेज गर्मी और धूप की वजह से आम जनता का जीना मुश्किल हो रहा था।
आज होने वाली बारिश ने आम लोगों को बढ़ती गर्मी से राहत दे दी है। लोगों के चेहरे पर मुस्कान की लहर साफ देखी जा सकती है।बहरहाल, इस बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत जरूर दे दी है मौसम विभाग के अनुसार 27 मई तक पूर्वांचल में हैं तेज हवाओं के साथ बरसात इसी तरह हो सकता है नगर निगम में बेहतर सफाई होने के कारण किसी भी मोहल्ले या गली में मूसलाधार बारिश होने के बाद भी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई शहरवासी इसी तरह बेहतर सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद होने की उम्मीद करते हैं जिससे बरसात होने पर जलजमाव की स्थिति ना होने पाए।
Comments are closed.