गोरखपुर: ज्येष्ठ मंगलवार के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर स्थित नव निर्मित मंदिर में हनुमान जी को गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ जी ने 51 किलो का लड्डू ( महाप्रसाद ) चढ़ाया । जानकारी हो की 21 मई, 2023 को गोरखनाथ मंदिर परिसर में नव निर्मित मंदिर में हनुमान जी सहित नौ देव विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने किया था तथा उसी दिन सात दिवसीय मद्भागवत ज्ञान कथा का समापन हुआ था।
उसी क्रम 48 घंटे का अखण्ड रामायण पाठ भी शुरू हुआ जिसके समापन अवसर पर आज हनुमान जी को 51 किलो का लड्डू (महाप्रसाद) विधि विधान से पूजन के साथ चढ़ाया गया। इस अवसर पर गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ जी, प्रो. यू. पी. सिंह, डॉ अरविन्द चतुर्वेदी, रंगनाथ त्रिपाठी, योगी सुदेक्षणनाथ, योगी धर्मेन्द्रनाथ, नित्यानंद तिवारी, दुर्गेश बजाज,अमित राव सहित बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी उपस्थित रहे।
Comments are closed.