बरेली:नवाबगंज में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में उस वक्त बैंक कर्मी और ग्राहक दहशत में आ गए, जब सांप खिड़की के रास्ते बैंक के अंदर घुस आया। खिड़की पर सांप लटका देख बैंक कर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। सांप रेंगता हुआ बैंक में कहीं छिप गया।एसबीआई की शाखा में बुधवार को बैंकिंग कार्य शुरू ही हुआ था कि तभी अफरा-तफरी मच गई। ग्राहकों ने खिड़की पर सांप लटका देखा। बैंक में सांप होने की खबर सुनते ही कर्मचारी अपनी सीट छोड़कर दूर खड़े हो गए।
बता दें कि 2000 के नोट बदलने का काम हो रहा है, इसके कारण बैंक में अ अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा भीड़ थी।2000 के नोट बदलवाने और जमा करने आए ग्राहकों में भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि सांप करीब पांच फीट लंबा है। उसे बैंक से बाहर निकालने की कोई हिम्मत नहीं जुटा सका। इस बीच सांप बैंक में ही कहीं छिप गया। सांप पकड़ने के लिए सपेरा बुलाया गया। काफी खोजबीन के बाद भी सांप पकड़ा नहीं जा सका। बाद में बैंक मैनेजर ने बैंकिंग कार्य शुरू कराया। फिलहाल बैंक कर्मियों और ग्राहकों में दहशत बनी हुई है।
Comments are closed.