सोनीपत: गोहाना के गांव रिंढ़ाना स्थित निजी स्कूल में शिक्षक ने आठवीं कक्षा की छात्रा के मुंह पर आठ-दस थप्पड़ मार दिए। जिससे छात्रा का चेहरा लाल हो गया। गांव धनाना निवासी रमेश ने बरोदा थाना पुलिस को बताया कि उनकी 12 वर्षीय बेटी वैष्णवी गांव रिंढ़ाना के निजी स्कूल में आठवीं कक्षा की छात्रा है। मंगलवार को उनकी बेटी स्कूल में गई थी।
जब छुट्टी होने के बाद घर आई तो उसके मुंह पर थप्पड़ के निशान थे। वैष्णवी से पूछा तो उसने बताया कि गणित के शिक्षक ने उनके मुंह पर थप्पड़ मारे हैं और घर पर बताने पर जान से मारने की धमकी दी है। परिजनों ने वैष्णवी का मेडिकल कराया और पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने इस संबंध में मारपीट व धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर ठोस कार्रवाई की जाएगी।रमेश ने बताया कि गणित शिक्षक ने उनकी बेटी को रंजिश के चलते पीटा है। उन्होंने गणित के शिक्षक की शिकायत अभिभावक बैठक में प्राचार्य को दी थी कि वह उनकी बेटी के सवालों का जवाब नहीं बताते हैं। जिसकी रंजिश में उनकी बेटी के साथ मारपीट की है।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है।
Comments are closed.