गोरखपुर: गोला गोकर्णनाथ के थाना क्षेत्र के मन्नीपुर गांव में नित्य प्रकाश राय (55) की अज्ञात बदमाशों ने मंगलवार रात को गोली मार दी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हे मेडिकल कालेज ले गए जहां बुधवार को सुबह उनकी मौत हो गई।मंगलवार रात नित्य प्रकाश राय अपने दरवाजे पर सो रहे थे। रात के करीब ग्यारह बजे के लगभग दो अज्ञात बदमाश उन्हें जगाकर मिर्च का पाउडर झोंक दिया फिर गोली मार दी। शोर सुनकर जब सभी लोग जुटे तो दोनों भाग गए तथा घायल को तुरंत सीएचसी गोला ले गए जहां से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। जहां बुधवार को सुबह उनकी मौत हो गई। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
Comments are closed.