प्रयागराज: फाफामऊ में ट्रेन का स्टॉपेज न होने के बाद भी धीमी हाेने पर दरोगा ने उतरने का प्रयास किया। इस दौरान पैर फिसलने से ट्रेन की चपेट में आ गए।GRP इंस्पेक्टर राजीव रंजन उपाध्याय ने बताया कि रमा नाथ द्विवेदी पुत्र भगवत प्रसाद द्विवेदी लखीमपुर खीरी जनपद में तैनात थे। वह बरेली एक्सप्रेस से अपने गांव चौबारा दुबान होलागढ़, प्रयागराज के लिए जा रहे थे। बरेली एक्सप्रेस का फाफामऊ स्टॉपेज नहीं है। इसका अगला स्टाॅपेज प्रयागजंक्शन पर था।ट्रेन सुबह 7:44 पर फाफामऊ जंक्शन पर पहुंची तो स्टॉपेज न होने से रुकी नहीं।
उसे प्लेट फॉर्म नंबर एक से जा रहा था। ट्रेन की गति जब धीमी हुई तो वह अचानक से अपनी सीट से उठकर गेट तक आ गए और उतरने का प्रयास करने लगे। ट्रेन की गति उस दौरान 25 किलोमीटर प्रति घंटे रही होगी।उतरते समय वे अपना संतुलन खो बैठे और ट्रेन की चपेट में आ गए। उनका बायां हाथ कट गया और शरीर के निचले हिस्से और सिर में गहरी चोटें आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया गया है। दरोगा के मौत होने की परिजनों को दे दी गई है।
Comments are closed.