दिल्ली: शहर की सड़कों पर तेज रफ्तार में भर्राटा भरने और गाड़ियों से खतरनाक स्टंटबाजी का सिलसिल थम नहीं रहा है। ताजा मामला नोएडा के सेक्टर-113 थाना क्षेत्र स्थित निर्माणाधीन पर्थला फ्लाईओवर का है, जिसमें एक नवयुवक का स्टंट करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जानकारी के मुताबिक, नितिन नाम एक व्यक्ति ने वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले बीते 15 मई को सेक्टर-18 में डीएलएफ माल के पास तेज गति में कार की सनरूफ से युवतियों का वीडियो वायरल हुआ था। रविवार रात एक तेज रफ्तार कार के सनरूफ से दो युवतियों के बाहर निकलने का वीडियो सामने आया है।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। 30 सेकेंड के वायरल वीडियो में दावा किया गया था कि कार उस समय सेक्टर-18 में डीएलएफ मॉल के पास तेज गति में भर्राटा भर रही थी। कार के पीछे से आ रहे एक जागरूक वाहन चालक ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।इसमें नोएडा पुलिस और ट्रैफिक पुलिस को भी टैग किया गया था। ताकि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
Comments are closed.