कंचौसी औरैया: असेनी पावर हाउस से जुड़े बिहारीपुर उपकेंद्र की सप्लाई बुधवार सुबह 7 बजे के बाद ठप्प हो गई। 33 केवी मेन लाइन में फाल्ट होने से कई गांवों की सप्लाई बाधित रही। जिससे लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ा। भीषण गर्मी में लोग दिनभर परेशान रहे। लोगो का कहना है। कि आए दिन बिजली खराब बनी रहती है। और अब रात और दिन में इतनी कटौती करते है। कि लोग गर्मी में परेशान हो जाते है।
असेनी फीडर के पास 33 केवी मेनलाइन में फाल्ट होने से प्लास्टिक सिटी, जमौली, कंचौसी गांव, चमरौआ, बिनपुरापुर, शाहपुर, दहगांव, ढिकियापुर, घसापुरवा, रोशनपुर, बिहारीपुर, कंचौसी बाजार,सहित करीब 15 गांवों की विधुत आपूर्ति घंटों ठप्प रही। जानकारी होने पर विद्युत विभाग के लाइनमैनों ने फाल्ट तलाशना शुरू कर दिया। बिझाई गांव के पास 33 केवी मेनलाइन में लगा बॉक्स स्पार्किंग होने के कारण फट गया। जिससे विधुत आपूर्ति बाधित हो गई।
वही असेनी पावर हाउस से जुड़े नोगवा फीडर की सप्लाई मंगलवार रात्रि साढ़े ग्यारह बजे बाधित हों गई जोकि मंगलवार भोर 3 बजे बहाल हो सकी जिससे नोगवा,अमरपुर, पुरवा महिपाल, सुंदरपुर, बट्टहा, मधवापुर, मुरली पुरवा, विजई पुरवा सहित 12 गावों की बिजली आपूर्ति 5 घण्टे तक बाधित रही। बिजली आपूर्ति बाधित होने से कंचौसी चौकी क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। आयदिन चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इस संबंध में जेई दीपक राम ने बताया है कि बिझाई गांव में मेनलाइन में लगा बक्सा स्पार्किंग की वजह से जल गया था। फाल्ट को दुरुस्त कर जल्द ही आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
Comments are closed.