खबर का असर: एआरटीओ ने किया अवैध ओवरलोड ट्रैक्टरों पर कार्यवाही

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

◾️कार्यवाही के चंद घंटों बाद सजी दिखी ओवरलोड ट्रैक्टरों की मंडी

फतेहपुर। चाँदपुर थाना क्षेत्र के अमौली कस्बे में प्रतिदिन क्षमता से अधिक ओवर लोड मौरंग से लदे ट्रैक्टर और ट्रक जो की ओवरलोड मौरंग के ऊपर तिरपाल लगा कर जोनिहाँ से सठिगवा होते हुए अमौली की ओर फर्राटा भरते हुए नजर आते हैं।

यमुना तटवर्ती क्षेत्र से जुड़े होने के कारण मौरंग माफिया प्रशासन के मिली भगत से लगातार खनिज विभाग को चूना लगाने का काम कर रहे है। जिसकी खबर लगातर समाचर पत्रों मे प्रकाशित होने के बाद एआरटीओ फतेहपुर द्वारा बुधवार को सुबह कार्यवाही करते हुए चाँदपुर थाना अंतर्गत 3 ओवरलोड ट्रैक्टर और बकेवर थाना अंतर्गत 4 ओवरलोड ट्रैक्टर का लगभग 60-70 हजार प्रति ट्रैक्टर का चालान किया गया |

परंतु अमौली मे चन्द घंटो बाद ओवरलोड मौरंग के ट्रैक्टरो की मंडी फिर से सजी दिखी | मुखबिर और दलालो की सूचना पर ओवरलोड ट्रैक्टर सरहन रोड ,मेला मैदान,कोरिया रोड, पर खडे दिखे | परंतु प्रशासन सब कुछ जानते हुए अनजान बना रहता है | देखना यह होगा की चालान होने के बाद भी लगने वाली मौरंग मण्डी बन्द होती है की नही |

या फिर लाल सोना का काला कारोबार इसी तरह संरक्षण मिलता रहेगा। जिससे यह कारोबार दिन दोगुना और रात चौगुना फलता और फूलता रहेगा |

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More