आगरा:स्थित ताजमहल के आसपास कुत्ते और बंदरों का खतरा कम नहीं हो रहा। पश्चिमी गेट के पास बुधवार को तीन साल के मासूम पर कुत्तों ने हमला कर दिया। उसे पैर में गहरा जख्म हो गया। स्टूडियो के पास तैनात पुलिसकर्मी ने कुत्तों को भगाकर बच्चे की जान बचाई।धौलपुर से माता-पिता के साथ तीन साल का अमन ताजमहल देखने आया था। पश्चिमी गेट की तरफ प्रवेश करते समय एक स्टूडियो के पास लगे पुलिस बैरियर पर कुत्तों ने अमन पर हमला कर दिया। पीछे से कुत्ते ने अमन के पैर के एक हिस्से को मुंह में भर लिया। दांत गड़ा देने से अमन के पैर में गहरा जख्म हो गया।
पुलिसकर्मियों ने कुत्तों का भगाकर बच्चे की जान बचाई। इस घटना के बाद माता-पिता बिना ताजमहल देखे लौट गए। बच्चे को एंटी रैबीज वैक्सीन भी नहीं लगा। वहीं, एक दुकान से मिर्च पाउडर लेकर माता-पिता ने बच्चे के जख्म पर लगाया।ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट पर रोज कुत्ते और बंदर पर्यटकों को काट रहे हैं। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के पास इन घटनाओं को रोकने के लिए कोई ठोस योजना नहीं। पुलिस, प्रशासन भी कुत्ते और बंदरों के हमलों को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा। पिछले एक साल में 10 से अधिक पर्यटकों को बंदर काट चुके हैं।
Comments are closed.