जालंधर: शहर में एक छात्र को तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने की फुकरापंती महंगी पड़ गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूल जा रहा छात्र बहुत जल्दी में था। वह पीछे से ही गलत तरीके अपना कर गाड़ियों को ओवरटेक करता हुआ आ रहा था। कूल रोड पर जैसे ही उसने एक गाड़ी को ओवरटेक किया तो आगे चल रही स्कॉर्पियो के देख कर वह घबरा गया। तेज रफ्तार में गाड़ी उससे कंट्रोल नहीं हुई और उसने सीधे स्कॉर्पियो को टक्कर दे मारी।टक्कर इतनी भयानक थी कि स्कॉर्पियों गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
इसके बाद भी छात्र से गाड़ी कंट्रोल नहीं हुई। इसके बाद गाड़ी बिजली के खंभे के साथ टकरा कर रूकी। लोगों ने छात्र को मौके पर ही पकड़ लिया। उसे कोई चोट नहीं आई है।लोगों ने छात्र को गाड़ी से बाहर निकालने के बाद पूछा कि यह गाड़ी किसकी है। उसने कहा कि उसके एक मामा वकील हैं, यह गाड़ी उन्हीं की है। गाड़ी पर कोर्ट का स्टिकर भी लगा हुआ था। छात्र से उसके पिता के बारे में पूछे जाने पर उसने कहा कि उसके पिता एक बिजनेसमैन हैं। जब गाड़ी के कागजों के बारे में पूछा तो कहा कि न तो कागज हैं न ही उसके पास लाइसेंस है।लोग इस हादसे में बाल-बाल बच गए।
Comments are closed.