अलीगढ: ग्राम पंचायत मोहकमपुर पिथनपुर में नोएडा के रहने वाले रंजीत गुप्ता जी के द्वारा वैदिक श्री जी फाउंडेशन के द्वारा गंगा अनाथ गऊ रक्षक गौशाला का पिथनपुर गाव में निर्माण कार्य शुरू किया कर दिया गया है नगला करन सिंह निवासी अनिल कुमार यादव किसान कामगार मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनिल क्रांतिकारी मौजूद रहे अनिल कुमार क्रांतिकारी युवा ने बताया कि हमारे क्षेत्र के युवाओं को रोजगार भी मिल जाएगा और किसानों की फसलों का नुकसान भी नहीं होगा अनिल कुमार पिछले आठ दस वर्ष से किसानों के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं
अनिल कुमार यादव का मानना है कि हमारे क्षेत्र के किसान पिछड़े दलित शोषित सर्व समाज के युवाओं को रोजगार दिया जाए नोएडा निवासी रंजीत गुप्ता जी ने जमीन परचेंज कराई और गौशाला की नींव रखी रंजीत गुप्ता जी ने बताया कि आने वाले समय में जल्दी ही गौशाला बनकर तैयार हो जाएगी और गोबर खाद का प्लांट भी बनेगा जहां पर गौशाला में देसी गाय रखी जाएंगी रंजीत गुप्ता पिछले कई वर्षों से गौशाला चला रहे हैं जिला अलीगढ़ में पहली बारकिसान कामगार मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार ने गौशाला के लिए काफी दिन से मांग मांगी थी गौशाला की नींव रखने का मौका अनिल को मिला गौशाला का निर्माण कार्य कर रहे हैं
Comments are closed.