जम्मू-कश्मीर: अधिकांश हिस्सों में वीरवार को लगातार दूसरे दिन मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ। किश्तवाड़ में हादसे का शिकार गुज्जर-बक्करवाल परिवार मवेशियों को लेकर कठुआ के बनी से किश्तवाड़ के दच्छन जा रहा था। सभी लोग ठाकराई ब्लॉक के केशवान इलाके के बलना जंगल में रुके थे। बुधवार रात को बारिश हो रही थी तो सभी डेरा डाल पेड़ के नीचे सो गए।देवदार का पेड़ गिर गया। दबने से एक ही परिवार के चार लोगों (पति, पत्नी, बेटी और बहू) की मौत हो गई।
वहीं साथ सो रहे एक बच्चे सहित तीन लोग बाल-बाल बच गए। नसीर अहमद के दो बेटे और एक पोता बाल-बाल बच गए। गुज्जर बक्करवाल परिवार मवेशियों के साथ ग्रीष्मकालीन प्रवास के लिए किश्तवाड़ के दच्छन जा रहा था।उनके डेरे के साथ ही एक अन्य परिवार का डेरा भी था। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और डॉक्टरों की टीम ने केशवान गांव में पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिए। इन्हें पास ही जंगल में दफना दिया गया।
Comments are closed.