अलीगढ़: सड़क दुर्घटना में क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) और उसकी पत्नी की मौत हो गई।पुलिस के अनुसार गांव किंहुआ निवासी योगेंद्र सिंह (45) बीडीसी थे। वह गुरुवार को अपनी पत्नी कुसुम देवी (40) के साथ अपनी बहू को दवा दिलाने के लिए खैर गए थे। खैर में उन्होंने अपनी बहू को दवा दिलाने के बाद उसे उमरी स्थित मायके में छोड़ दिया था और दोनों वापस आ रहे थे।वापस लौटने के दौरान जैसे ही वह चंडौस-गौमत रोड पर गंगेई के भूड़ा के निकट पहुंचे अचानक उनकी गाड़ी में पंचर हो गया।
इस दौरान उनकी बाइक काफी तेज रफ्तार में थी और पंचर होने के कारण वह पूरी तरह से अनियंत्रित हो गए। जिसके कारण वह गाड़ी समेत पास में डिवाइडर और पेड़ से टकरा गए। जिसमें दोनों को गंभीर चोटें आई और अस्पताल पहुंचते-पहुंचते दोनों ने दम तोड़ दिया।प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि बीडीसी के पास हेलमेट था।
लेकिन उन्होंने हेलमेट पहनने के बजाय इसे अपनी पत्नी के हाथों में पकड़ा दिया था। ऐसे में जब एक्सीडेंट हुआ तो उनके सिर में गंभीर चोट आई, जिसके कारण उन्हें जान से हाथ धोना पड़ा। जिसके बाद लोग कह रहे थे कि अगर उन्होंने हेलमेट पहना होता तो शायद उनकी जान बच जाती। बीडीसी के दो बेटे हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। घर में जब दोनों की मौत की सूचना पहुंची तो सारा माहौल गमगीन हो गया और सभी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
Comments are closed.