मध्य प्रदेश: शिवपुरी जिले कोलारस थाना क्षेत्र के गोरा-टीला गांव गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात तेज आंधी के साथ हुई बारिश के चलते एक ग्रामीण के कच्चे मकान की छत भरभरा कर गिर गया। इस कच्चे मकान में बकरियां भरी हुई थी। इस घटना में किसान की दो बकरियों की मौत हो गई वहीं एक दर्जन के लगभग बकरियां घायल हुईं हैं।
गोरा-टीला गाव के रहने वाले किसान विक्रम केवट ने बताया कि रात करीब तीन बजे में अपने टपरे में सो रहा था पास में मेरा एक कच्चा मकान था जिसमें मेरी 40 नग बकरियां भरी हुईं थी। इसी दौरान तेज आंधी के साथ वारिश शुरू हो गई। जिससे मेरे कच्चे मकान की छत भरभरा कर गिर गई।
छत के मलबे में मेरी बकरियां दब गई। मैने रात में ग्रामीणों की मदद से छत के मलबे हटाना शुरू किया करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद सभी बकरियों का बाहर निकाला। इस घटना में मेरी दो बकरियों की मौत हो गई लगभग एक दर्जन बकरियां घायल हो गईं।
Comments are closed.