आगरा: थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के रामबाग चौराहे के समीप हनुमान मंदिर पर मत्था टेकने के दौरान युवक की मौत हो गई। वह रोज की तरह दौड़ लगाने के बाद हनुमान मंदिर पर रुका और भगवान के दर्शन कर मत्था टेका था। युवक जब जमीन पर गिर गया तो वहां मौजूद अन्य लोगों ने उसे संभाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
मृतक एत्माद्दौला के नगला धमाली नारायच निवासी 19 वर्षीय बृजेश बघेल पुत्र शपुरुषोत्तम सिंह है। बताया गया है कि ब्रजेश रामबाग स्थित हनुमान मंदिर के पास पार्क में दौड़ लगाने जाया करता था। दौड़ लगाने के बाद हनुमान मंदिर पर मत्था टेकता था। मंदिर के पुजारी ने बताया कि रोज की भांति इसी प्रकार से दौड़ लगाने के बाद वह आया था।
हनुमान मंदिर पर मत्था टेक प्रार्थना कर रहा था। जैसे ही उसने सिर झुकाया, तो वह नीचे गिर गया। नीचे गिरने के बाद, वहां कुछ लोग आ गए, लोगों ने उठाया और उसे संभाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।परिवार में कोहराम मचा हुआ है, बेटे की मौत कैसे हुई? उसको लेकर सभी परेशान हैं। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
Comments are closed.