मेरठ: मेडिकल थाने में सिपाही और महिला सिपाही के बीच नोकझोंक का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अधिकारियों ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल कराई। दरअसल, मेडिकल थाने में जो सिपाही पासपोर्ट का काम देखता था, उसका तबादला हो गया। फिलहाल इमरजेंसी पासपोर्ट का काम एक चौकी प्रभारी से कराया जा रहा है। तभी एक व्यक्ति के पासपोर्ट को लेकर सिपाही ने तेज आवाज में कुछ कह दिया।
महिला सिपाही ने इसका विरोध किया, जिसे लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई। चर्चा यह भी थी कि वह दोनों पासपोर्ट का काम लेना चाहते थे।इसी दौरान वहां पर मौजूद किसी व्यक्ति ने सोशल मीडिया नोकझोंक का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया ने भी मामले की जांच पड़ताल कराई। सीओ का कहना था कि किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ था। बिना वजह सोशल मीडिया पर मेसेज बनाकर वायरल किया गया।
Comments are closed.