वाराणसी:दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के संजोगपुर गांव में शुक्रवार की शाम तेज आंधी और बारिश से एक मुर्गी फार्म भरभराकर गिर गया। हादसे में एक युवक की मलबे में दबकर मौत हो गई। गांव निवासी देवेंद्र सिंह खेत में करीब एक वर्ष से मुर्गी फार्म खोलकर संचालित कर रहे थे। शाम करीब चार बजे उनके फार्म में उनके पट्टीदार विनय उर्फ राजू सिंह (45), धीरेेेंद्र सिंह, रुदल सिंह बैठे हुए थे और आपस में बात-चीत कर रहे थे। इसी दौरान तेज आंधी और बारिश से फार्म भरभराकर गिर गया। हादसे के बाद गांव के लोग घटना स्थल के तरफ दौड़ पड़े और मलबे में दबे सभी लोगों को बाहर निकालने में जुट गए।
कड़ी मशक्कत के बाद गांव के लोगों ने तीनों को मलबे से बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टर ने विनय उर्फ राजू सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप घायल दोनों लोगों का इलाज चल रहा है। घटना में इकलौते पुत्र की मौत से मां प्रभावती देवी, बहन उषा सहित परिवार के अन्य लोगों के रोने- बिलखने से चीख-पुकार मची रही।उधर तेज आंधी के चलते कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए और विद्युत पोल टूटकर गिर गए। जिससे चुरामनपुर, हरदासपुर, खुदाबक्शपुर, रामपुर पतारी, डिल्ला, बड़ागांव, धर्मागतपुर, कोठिया सहित अन्य गांव में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Comments are closed.