बिजनौर: अफजलगढ़ में देर रात शादी समारोह से लौट रहे पिता-पुत्र की बाइक की राष्ट्रीय राजमार्ग मानियावाला बनैली नदी पुल के समीप किसी वाहन से टक्कर हो गई। दुर्घटना में 14 वर्षीय वंश की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार, गांव कासमपुरगढ़ी निवासी आशीष चौहान 42 वर्ष व उसका 14 वर्षीय पुत्र वंश गांव बादीगढ़ स्थित वेंकट हॉल में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गये थे। वह देर रात बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह राष्ट्रीय राजमार्ग गांव मानियावाला स्थित बनैली नदी के पुल के समीप पहुंचे तो उनकी बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी।
दुर्घटना में बाइक सवार 14 वर्षीय वंश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल आशीष चौहान को पुलिस ने 108 एंबुलेंस मदद से उपचार के लिए सीएचसी अफजलगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष हम्बीर सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर अस्पताल भेज दिया गया है।
Comments are closed.