सहसवान में राजस्थान पुलिस ने मारा छापा

लगभग 3 किलो सोना बरामद, दो अभियुक्त गिरफ्तार

राष्ट्रिय जजमेंट न्यूज़

संवाददाता

सहसवान में राजस्थान पुलिस ने मारा छापा; लगभग 3 किलो सोना बरामद, दो अभियुक्त गिरफ्तार
सहसवान : कोतवाली क्षेत्र के हल्का नंबर चार के ग्राम हिंडोर में राजस्थान पुलिस के द्वारा छापा मारा गया जिसमें एक अभियुक्त रागिब पुत्र यूनिस निवासी ग्राम हिन्डोर को गिरफ्तार किया गया जिसकी निशानदेही पर गेहूं की कुठिया से करीब 1 किलो 334 ग्राम सोना बरामद किया गया तथा रागिव के द्वारा बताए गए दूसरे साथी अब्बास पुत्र कैसर आयु 40 वर्ष निवासी E49/B55 जनता मजदूर कॉलोनी घड़ी मडु थाना वेलकम उत्तर पूर्वी दिल्ली के यहां छापा मारकर उसके यहां से 1 किलो 407 ग्राम सोना बरामद किया।

बता दें कि यह घटना दिनाँक 10/05/2023 को राजस्थान के जोधपुर की है जहां पर जितेंद्र सोनी निवासी फलोदी ने बताया कि उनका कारोबार सोना-चांदी का है मेरे यहां महेंद्र सिंह ओड नाम का व्यक्ति जो 2, 3 सालों से काम करता है 09/05/2023 को जोधपुर से जयपुर जोहरी बाजार गया वहां से मेरी दुकान का 3 किलो 100 ग्राम सोना लेकर वापस जोधपुर के लिए बस से रवाना हुआ जो कल्पत्तरू शॉपिंग सेंटर ( रावण का चबूतरा) तारीख 10/0 5/ 2023 को करीब 7:00 के आसपास उतरा बीच रास्ते में मेरे से बात हुई तब कहा कि आपकी दुकान का सोना लेकर आ रहा हूं जोधपुर कल्पतरु शॉपिंग सेंटर जैन ट्रेवल्स से पहुंचा मैं महेंद्र सिंह से मिला और 3 किलो 100 ग्राम सोना मांगा उसने कहा मेरे पास सोना नहीं है पता नहीं कहां गायब हो गया।

इस तरह महेंद्र सिंह ने अमानत में खयानत कर षडयंत्र पूर्वक मेरा सोना किसी को मिलकर गायब कर दिया बगैरा रिपोर्ट की पुलिस ने घटना को गंभीरता से देखते हुए नौकर महेंद्र से पूछताछ की तो महेंद्र ने

बताया कि मैं 09/05/2023 को जोधपुर से जयपुर जोहरी बाजार से 3 किलो 100 ग्राम सोना लेकर मैं जोधपुर के लिए रवाना हुआ सिंधी कैंप से मेरे साथ दो व्यक्ति जोधपुर चलने को कहकर टैक्सी में साथ बैठे उसके बाद मैं जोधपुर जाने वाली बस की टिकट लेने लगा तो उन दोनों ने मुझे कहा कि हमें भी जोधपुर चलना है जिस पर हम तीनों ने मिलकर ₹1000 मैं डबल स्लीपर लिया तथा हम तीनों बस के डबल स्लीपर में बैठ गए यह लोग आपसी बातचीत में अपने नाम अब्बास व रागिव बता रहे थे उन दोनों व्यक्तियों ने मुझे बस में बिस्किट खिलाया जिससे मुझे नींद आ गई उसके बाद शायद उन्होंने मुझे कोई नशीला पदार्थ सुघाया जिससे मुझे गहरी नींद आ गई

और सुबह जोधपुर पहुंचने पर बस के खलासी ने झिंझोड़ कर मुझे जगाया और मैंने चेक किया तो मेरे पास 3 किलो 100 ग्राम सोना गायब मिला। घटना की गंभीरता को देखते हुए सहायक पुलिस चक्रवर्ती सिंह राठौर थाना अधिकारी जोगिंदर सिंह द्वारा शास्त्री नगर से एक टीम जयपुर भेजकर महेंद्र सिंह के बताए अनुसार सिंधी कैंप जयपुर से जैतारण तक सीसीटीवी फुटेज चेक किए एवं सुराग के आधार पर जयपुर तक जाना पाया गया परंतु आगे का पता नहीं चल पा रहा था अतिरिक्त टीम भिजवाई गई टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए परंपरागत व आधुनिक पुलिसिंग का प्रयोग करते हुए जयपुर पुलिस के सहयोग से संदिग्धों के रहने का स्थान का पता कर उनके पते के आधार पर उनको ट्रेस किया गया।

टीम द्वारा बदायूँ उत्तर प्रदेश से रागिब पुत्र यूनुस अली जाति मुस्लिम निवासी ग्राम हिंडोर थाना सहसवान बदायूं यूपी को दस्तयाब कर उसके कब्जे से 1 किलो 334 ग्राम सोना बरामद किया गया तथा दिल्ली से मुलजिम अब्बास पुत्र केसर जाति मुस्लिम निवासी मजदूर घड़ी थाना वेलकम उत्तर पूर्वी दिल्ली से 1 किलो 407 ग्राम सोना बरामद किया आपको बता दें बाकी बचे सोने की बरामदगी के लिए राजस्थान पुलिस अभी यहीं पर डेरा जमाए हुए हैं इस घटना का पर्दाफाश करने वाली विशेष पुलिस टीम में ओम प्रकाश साउनी थाना शास्त्री नगर, कैलाश राजपुरोहित थाना सरदारपुरा, किरोडीलाल कानि थाना शास्त्री नगर, सतवीरसिंह थाना सिंधी कैंप जयपुर, आदि फोर्स छापे के दौरान मौजूद रहा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More