मिर्जापुर में जिगना थाना क्षेत्र के सुमतिया गांव के पास शनिवार की देर रात साढ़े 10 बजे ट्रक को ओवरटेक करते समय बाइक सवार डीसीएम से टकरा गए।हादसे में बाइक सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर जिगना थाने की पुलिस पहुंची ।
पुलिस तीनों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाती तब तक तीनो मौत हो गई थी। थानाध्यक्ष तीनों को अस्पताल ले गए।जहां डॉक्टर ने भी उन्हें मृत घोषित कर दिया।ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। तीनों मृतकों की शिनाख्त कराई जा रही है।
Comments are closed.