इटौंजा की हरदा काॅलोनी निवासी बबलू रावत (28) शुक्रवार दोपहर ई-रिक्शा से सवारी लेकर उनई गांव स्थित दुर्गा मंदिर गया था। उसके बाद से वह लापता हो गया था। रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू कर दी थी। तब परिजनों ने थाने पर सूचना दी थी।
इधर शनिवार सुबह बसहरी घाट पुल के नीचे नदी में युवक का शव मिला।
उसके हाथ पैर बंधे हुए थे। पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव की बबलू के रूप में पहचान की। तब पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, सिर व शरीर में चोट के निशान हैं। लिवर भी फट गया।
चोटों से आशंका है कि पीट-पीटकर बबलू को मार दिया गया। एडीसीपी नॉर्थ एआर शंकर ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.