श्री राम कथा में पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष को घेरा
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़
ग्राउंड रिपोर्ट
फतेहपुर। अमौली ब्लॉक के बुढ़दा ग्राम मे चल रही जगतगुरु शंकराचार्य आत्मानंद सरस्वती स्वामी के पैतृक गांव मे राम कथा एवं एवं शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा मे पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,जिन्होंने पहुंचते ही शंकराचार्य स्वामी द्वारा अपने माता-पिता की याद में बनवाए गए शिव मंदिर के दर्शन किए और उसके बाद मुख्यमंत्री जी ने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुवात की । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ भगवान राम की माता जी कौशिल्या जी गाँव है जिससे हम सभी भगवान राम जी और कौशिल्या माता को पूजते है । मैं तो किसान हूँ गाँव का रहने वाला हूं। 2024 मे होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष को घेरते हुए बोले कि उत्तर प्रदेश मे तो गाय के नाम पर राजनीति होती है । छत्तीसगढ़ मे हमारी सरकार 2 रुपये गोबर और 4 रुपये लीटर गौमूत्र किसानों से खरीद कर कम्पोजिट खाद का निर्माण करती है अब तक 28 लाख कुंटल खाद का निर्माण किया जा चुका है ।गोबर से बिजली उत्पादन करके किसानों को 400 यूनिट बिजली फ्री में उपलब्ध कराई जाती है। सबसे ज्यादा किसानों को गन्ना और धान की कीमतों के उचित मूल्य दिया जाता है।जो बच्चे इंटर पास करके बेरोजगार है उनको बेरोजगारी भत्ता देने का काम हमारी सरकार कर रही है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की सुरक्षा मे फतेहपुर पुलिस प्रशासन जगह जगह मुस्तैद दिखा और एसडीएम बिंदकी मौके पर मौजूद रही मुख्य अतिथि के साथ आए हुए उनके सचिव कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी सहित काग्रेस के कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे|
Comments are closed.