सोनभद्र: वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर सोनभद्र जिले के मधुपुर बाजार के पास रविवार देर शाम तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आने से स्कूटी सवार अधेड़ की मौत हो गई।ओबरा निवासी सुनील मौर्या अहरौरा के एक निजी स्कूल में शिक्षक है। वह किसी काम से रविवार को अहरौरा गया था। देर शाम वह अपनी स्कूटी से घर लौट रहा था। वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर सुकृत क्षेत्र में स्थित बैजूबाबा मंदिर के पास खड़े एक अधेड़ ने स्कूटी सवार सुनील से लिफ्ट मांगा। दोनों स्कूटी से राबर्ट्सगंज की ओर आ रहे थे।
मधुपुर फ्लाईओवर के पास चढ़ाई पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार हाईवा ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों गिर पड़े। दुर्घटना में सुनील सड़क के दूसरी ओर गिरा, जबकि लिफ्ट मांगने वाला व्यक्ति हाईवा के पहिये के नीचे आ गया। उसे रौंदते हुए चालक वाहन लेकर फरार हो गया। स्कूटी सवार अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। उसका शरीर भी क्षत-विक्षत हो गया।मौके पर पहुंची सुकृत चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। सदर कोतवाल मनोज कुमार ने बताया कि परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। स्कूटी चला रहे युवक सुनील को हाथ में चोटें आई है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Comments are closed.