बागपत:जनपद के छप परौली क्षेत्र के होशियारी देवी गर्ल्स इंटर कालेज, रठौड़ा में नमाज पढ़ते छात्राओं का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि स्कूल में छात्राओं को नमाज पढ़ाई जा रही है। वीडियो पिछले साल अक्टूबर माह का बताया जा रहा है। इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा है जिसमें एक अध्यापिका कुर्सी पर बैठकर पांच-छह छात्राओं को नमाज पढ़ा रही है। यह वीडियो होशियारी देवी गर्ल्स इंटर कालेज, रठौड़ा का है। हिंदू संगठन के प्रांतीय स्तर के एक पदाधिकारी ने अपने वाट्सएप ग्रुप पर वीडियो को डाला है।
उसके बाद कई और ग्रुप पर वीडियो प्रसारित हो रहा है, जिस पर तरह तरह के सवाल उठाए जा रहे है।इस संबंध में स्कूल प्रधानाचार्य मुनेश चौधरी का कहना है कि उनके स्कूल का अक्टूबर महीने का यह वीडियो एक नाटक के रिहर्सल का है, जिसमें अध्यापिका सलमा छात्राओं को नमाज पढ़ने का अभ्यास करा रही थी, लेकिन बाद में नमाज पढ़ने के भाग को नाटक से हटा दिया था। वार्षिकोत्सव के दौरान छात्राओं यह नाटक प्रस्तुत किया था।सीओ सवीरत्न गौतम का कहना है कि अभी इस मामले जानकारी नहीं है। कोई प्रकरण सामने आता है तो जांच करा ली जाएगी।
Comments are closed.