आगरा: जवाहर पुल (एत्माद्दौला) पर रविवार रात को एक चलती एक्टिवा में आग लग गई।घटना रात तकरीबन आठ बजे की है। ट्रांस यमुना कालोनी फेज-1 निवासी प्रदीप जैन एक्टिवा से वाटर वक्र्स की तरफ जा रहे थे। वो जैसे ही जवाहर पुल पर पहुंचे, एक्टिवा के पेट्रोल टैंक के पास से लपटें निकलने लगीं। यह देखकर प्रदीप ने स्कूटर रोक दिया। उसे सड़क पर लिटा दिया। इसके बाद स्कूटर को छोड़कर आगे की तरफ दौड़ पड़े।
स्कूटर धू-धूकर जलने लगा। यह देखकर पुल पर वाहन रुक गए।इससे जाम लग गया। सूचना पर थाना एत्माद्दौला के प्रभारी निरीक्षक और रामबाग चौकी पुलिस पहुंची। बाद में दमकल भी आ गई। तकरीबन आधा घंटे में आग पर काबू किया जा सका। आग की वजह से ट्रैफिक भी रुका रहा। थाना एत्माद्दौला के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि स्कूटर में आग लगने का कारण पता नहीं चला है। जांच की जा रही है।
Comments are closed.