गुरुग्राम: फर्रुखनगर में गांव खंडेवला से जटोला रोड पर पुलिया निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में शनिवार रात मोटरसाइकिल सवार पुलिसकर्मी की गिरने से मौत हो गई।खंडेवला निवासी अनिल कुमार ने बताया कि उनके भाई येदवीर सिंह सेना से सेवानिवृत्त होकर हरियाणा पुलिस में कार्यरत थे। शनिवार रात वह ड्यूटी से घर लौट रहे थे। जटोला के पास दस फीट गहरे गड्ढे में मोटरसाइकिल समेत गिर गए।
राहगीरों ने इसकी सूचना उनके परिजनों व पुलिस को दी। पुलिस ने घायल को गड्ढे से निकालकर सीएचसी पटौदी में भर्ती कराया।वहां से उन्हें मेदांता के लिए रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक के भाई का कहना है कि कंपनी ने यहां नहर पक्की करने के लिए दस फीट गहरा गड्ढा खोद रखा है। पुलिया का निर्माण कर रहे ठेकेदार ने सूचना के लिए बोर्ड नहीं लगाया है। ठेकेदार की लापरवाही के चलते ही वह हादसे का शिकार हो गए।
Comments are closed.