शिवहर:डीएम राम शंकर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में कार्य स्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न निवारण अधिनियम-2013 के तहत गठित स्थानीय शिकायत समिति एवं आंतरिक शिकायत समिति सम्बंधी एक दिवसीय कार्यशाला-सह-प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।कार्यशाला में महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न के सम्बंध में कहाँ और कितने दिन के अंदर शिकायत करना है के सम्बंध में स्पष्ट तरीक़े से बताया गया।
साथ ही लैंगिक उत्पीड़न किस प्रकार के हो सकते जिनकी हम इस अधिनियम के तहत शिकायत कर सकते है के सम्बंध में भी जानकारी दी गयी।प्रत्येक कार्यालय में जहाँ महिला की संख्या 10 से ज़्यादा है वहाँ आंतरिक शिकायत समिति गठित की जानी है एवं जहाँ महिला की संख्या 10 से कम है वहाँ स्थानीय शिकायत समिति की गठन की जानी है।जिला पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक कार्यालय में महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न के सम्बंध में गठित शिकायत समिति का जायज़ा लिया गया एवं जहाँ अभी तक समिति का गठन नही हुआ है वहाँ शिकायत समिति का अविलम्ब गठन करने का निदेश दिया गया।
Comments are closed.