पहलवान बेटियों को जबरन सड़क पर घसीटने वाली केंद्र सरकार मर्यादाओं को भूल रही है: अनिल यादव

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

अलीगढ: पहलवान बेटियों को जबरन सड़क पर घसीटने वाली केंद्र सरकार संसदीय मर्यादाओं की दुहाई देकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही है बेटियों की चीज आज हुक्मरानों को नहीं सुनाई दी आंदोलन का मतलब एक मैसेज देना है किसी की सरकार छीना नहीं वह आम जनता से गया इस लिहाज से आंदोलन पूर्ण रूप से सफल रहायह डरावना है। जिसको पकड़कर जेल में डालना था वो आजाद घूम रहा है। जिनके सम्मान की रक्षा करनी थी उनको दिल्ली की सड़कों पर घसीटा जा रहा है।

हमने “हिटलर के राज” के बारे में सुना था लेकिन अब मोदी जी के शासन में उसे ही साक्षात देख रहे है, एक अपराधी को बचाने के लिये किस हद तक गिरेगी मोदी सरकार शर्म करो पहलवान देश की शान है किसान कामगार मोर्चा जिला अध्यक्षअनिल कुमार यादव ने बताया पहलवान वास्तविक में सच्ची मेहनत करके देश का नाम रोशन करते हैं हमें उन पर गर्व है उनकी क्षमताओं पर गर्व है इस तरह पहलवानों के ऊपर लाठीचार्ज और तानाशाही दिखाना दुर्भाग्यपूर्ण है हमारा संगठन किसान कामगार मोर्चा इस चीज का पूर्ण तरह से बहिष्कार करता है पहलवानों को हर हाल में न्याय मिलना चाहिए।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More