जम्मू:अनियंत्रित ट्रक ने सतवारी में तीन वाहनों को रौंद दिया। रविवार रात करीब 3 बजे हादसा हुआ। गनीमत रही कि कारें सड़क के एक तरफ पार्क थीं। यदि हादसा दिन में होता तो जानी नुकसान हो सकता था। पुलिस का कहना है – ट्रक का चलते हुए एक्सल टूट गया। टायर फटने से अनियंत्रित हो गया। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि चालक नशे में था।पुलिस के अनुसार ट्रक (जेके02एएक्स 3769) का एक्सल टूटने से एक तरफ टायर फट गया।
इसकी वजह से अनियंत्रित होकर ट्रक ने पहले सतवारी शिव मंदिर के पास सड़क पर खड़ी इनोवा (जेके02एएक्स 5085) को टक्कर मारी। इसके बाद कार (जेके02बीजी 3369) और फिर कार (जेके02एयू 2184) को रौंद दिया। सतवारी थाना प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में हादसे का कारण एक्सल टूटना है।सोमवार सुबह घटनास्थल पर मौजूद युवक ने बताया कि वह सोया था तभी जोर से आवाज आई। उठकर बाहर आया।ट्रक चालक नशे में था। वह ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था।
Comments are closed.