whatsapp में अजनबी भी पढ़ सकते हैं आपके निजी मैसेज
नई दिल्ली। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp का एक नया बग सामने आया है। WhatsApp का यह बग कोई स्कैम या वायरस नहीं है। इस बग की वजह से लोगों के पर्सनल मैसेज कोई अजनबी पढ़ पा रहे हैं। इस बात की जानकारी WhatsApp यूजर ने ट्विटर के जरिए दी है। WhatsApp यूजर के मुताबिक किसी अन्य यूजर्स के निजी मैसेज और तस्वीरें उसके WhatsApp पर आ रहे हैं।
इस बग के बारे में सबसे पहली जानकारी Amazon की एक कर्मचारी Abby Fuller ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। Abby Fuller ने ट्विट करके बताया कि जैसे ही उसने नए डिवाइस में अपने नंबर से लॉग-इन किया, उसे पुराने यूजर्स के सभी वॉट्सऐप मैसेज और फोटोज दिखाई दिया जो कि नहीं होना चाहिए था। इसका मतलब यह साफ है कि जिसके पास भी आपका पुराना नंबर है वह आसानी से आपके पर्सनल मैसेज को एक्सेस कर पाएगा। Abby Fuller ने एक और ट्विट करके कहा कि मुझे नहीं पता कि कितनी बार ऐसा पहले हुआ है? यह न तो कोई सेकेंड हैंड डिवाइस था और न ही कोई सेकेंड सिम कार्ड था।
यह भी पढ़े :ममता की रैली में सारा विपक्ष हुआ एकजुट