बागपत: जनपद के अमीनगर सराय थानाक्षेत्र में सिंघावली अहीर गांव में सोमवार रात हलवाई ने अपने घर में पुराने मकान मालिक को शराब पीने से रोका तो इसको लेकर विवाद हो गया।मेरठ के खिवाई के रहने वाले आसे का परिवार कई वर्षों से सिंघावली अहीर गांव में एक व्यक्ति के मकान में किराए पर रहकर बेटों के साथ हलवाई का काम करता था। कुछ दिन पहले आसे ने गांव में ही दूसरा मकान किराए पर ले लिया था।सोमवार रात करीब नौ बजे आसे हलवाई का पुराना मकान मालिक उसके घर पहुंचा और वहां बैठकर शराब पीने लगा। जहां आसे की पत्नी ने घर मे शराब पीने से मना किया तो उसने ने महिला के साथ मारपीट की।
जो चोट लगने से घायल हो गई। वहां पहुंचे आसे को भी मारपीट कर घायल कर दिया।इसके बाद आसे हलवाई का बेटा मोनू घर पहुंचा तो झगड़ा देखकर उसने भी विरोध किया। जिस पर पुराने मकान मालिक ने मोनू की पिटाई की। शोर शराब सुनकर ग्रामीण इक्कठा हो गए और मामला शांत कराया। आसे ने बताया कि मंगलवार की सुबह मोनू को काम पर जाने के लिए उठाया तो वह मृत मिला।मृतक के पिता ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेजा। आसे हलवाई का आरोप है कि पुराने मकान मालिक की पिटाई से मोनू की मौत हुई है। उधर पुलिस ममले की जांच में जुट गई।
Comments are closed.