दिल्ली:कालिंदी कुंज थाना इलाके में रविवार रात ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। कालिंदी कुंज थान पुलिस ने मामला दर्जकर ट्रक चालक गांव नंगला गंगा थाना जसराना डस्टी, फिरोजाबाद यूपी निवासी राजेश को गिरफ्तार कर लिया। ट्रक को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने दोनों युवक विशाल शर्मा व नयन के शव का पोस्टमार्टम कराकर सोमवार को परिजनों को सौंप दिया है।
दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि रविवार रात 9.26 बजे पुलिस को सड़क दुर्घटना के बारे में सूचना मिली थी। पुलिस को आगरा कैनाल रोड, कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास दो युवक मृत पड़े हुए थे। पास में उनकी मोटरसाइकिल पड़ी हुई थी।युवकों की पहचान श्याम कॉलोनी पार्ट-दो, सेहतपुर फरीदाबाद हरियाणा निवासी विशाल शर्मा (23) और सेक्टर-91, फरीदाबाद निवासी नयन (24) के रूप में हुई।
Comments are closed.