हरियाणा: सिरसा जिले में एक रोचक मामला सामने आया है। कोर्ट में पेशी पर आए आरोपी शिक्षक ने जज की कुर्सी पर बैठकर सफाई कर रहे कर्मचारियों को कॉफी लाने का आदेश दिया। हालांकि कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो आरोपी कोर्ट से बाहर निकल गया और दरवाजे पर लात मारने लगा। जिसके बाद कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया।
उसे आज अदालत में पेश किया जाएगा।बता दें कि पंजाब के मानसा जिले की सरदूलगढ़ तहसील के भादरा निवासी कर्मजीत प्राइवेट स्कूल में अध्यापक है। उसके खिलाफ साल 2022 में उसकी पत्नी ने थाना रोडी में दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया था। उसकी ससुराल रंगा गांव में है। सोमवार को उसकी कोर्ट में तारीख थी।
वह कोर्ट खुलने से पहले ही सुबह साढ़े 8 बजे कोर्ट पहुंच गया।9 बजे वह फास्ट ट्रैक कोर्ट के अंदर घुस गया और पूरी वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद एएसजेएम कोर्ट के कर्मचारियों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में कोर्ट के चौकीदार संदीप कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है।
Comments are closed.