मेरठ: परतापुर में बीती रात गंगोल गांव में भैंस के तबेले में पंखा लगाने के दौरान तार टूट कर लोहे की रोड पर गिरने से ऋतिक ढालिया (21) पुत्र सत्तू ढालिया बुरी तरह से झुलस गया।जानकारी के अनुसार गंगोल गांव निवासी ऋतिक तबेले में बंधी अपनी भैसों के लिए पंखा लगा रहा था। इसी दौरान उसके हांथ से बिजली का तार छूट कर लोहे के एंगल पर गिर गया, इससे पूरे कमरे में करंट दौड़ गया। करंट लगने से ऋतिक बुरी तरह से झुलस गया, जिसको ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।वहीं ग्रामीणों का कहना है कि 20 दिन पहले ही ऋतिक के पिता की मौत हो गई थी। पिता सत्यप्रकाश शराब पीने का आदि था और शराब पीने के बाद उसने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया था।पिता की मौत के बाद से पूरे परिवार की जिम्मेदारी ऋतिक के उपर आ गई थी। ऋतिक तीन बहनों के अकेला भाई था। वह दिल्ली देहरादून बाईपास स्थित बीआईटी कॉलिज से मेकैनिकल की पढ़ाई कर रहा था।इंस्पेक्टर परतापुर का कहना है कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Comments are closed.