मैनपुरी: भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख सदर के भाई पर मंगलवार की रात स्कॉर्पियो सवार लोगों ने जानलेवा हमला किया। उनके घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। घटना कोतवाली क्षेत्र में भदावर हाउस के पास की है। यहां रहने वाले भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व सदर ब्लाक प्रमुख शिवदत्त भदौरिया के भाई सुनील भदौरिया मंगलवार की रात घर पर थे। देर रात स्कॉर्पियो सवार कुछ लोग आए और उन पर जान से मारने की नियत से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। हमले में सुनील बाल-बाल बच गए।
फायरिंग की घटना से वहां दहशत का माहौल हो गया। आसपास के सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए।लोगों को आता देख हमलावर यहां से भाग गए। वह सुनील के बिछिया रोड स्थित स्कूल पर पहुंचे। वहां चौकीदार को पीटा और दो राउंड फायरिंग की। सुनील ने बताया कि आरोपी रगुराजपुरी से सभासद का चुनाव लड़ा था। आरोपी भाई शिवदत्त से रंजिश मानता है। रंजिश के चलते घटना अंजाम दिया गया है। बताया कि फायरिंग की घटना के समय भाई पड़रिया गांव स्थित घर पर थे। मामले में तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Comments are closed.