हरियाणा: करनाल के मधुबन थाना क्षेत्र के गांव दहा के पास एक डबल डेकर बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां व मधुबन पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन जब तक आग बुझी तब तक बस जलकर राख हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि बस दिल्ली से जम्मू की तरफ जा रही थी। हादसा टायर फटने के कारण हुआ। टायर फटने से चिंगारी उठी और उन चिंगारी ने बस में आग लगा दी।
मधुबन पुलिस से प्रभारी ने बताया कि जिस समय बस में आग लगी है। उसमें करीब 35 यात्री बैठी हुई थी। जैसे ही बस में आग लगी तो यात्री में अफरा-तफरी मच गई। ये देखकर ड्राइवर ने तुरंत बस रोकी। इसके बाद खिड़कियों के रास्ते यात्रियों को बाहर निकाला गया हालांकि इस दौरान यात्री अपना सामान नहीं उठा सके। कई यात्रियों के बैग भी बस के भीतर ही जलकर राख हो गए। वहीं यात्रियों ने बताया कि वे जम्मू के रहने वाले है और दिल्ली से जम्मू जा रहे थे। अल सुबह करीब तीन बजे बस में आग लग गई। जिसके बाद आनन-फानन में सभी को खिड़कियों से बाहर निकाला। सभी यात्री सुरक्षित है लेकिन बस जलकर राख हो गई।
Comments are closed.