जानिए खासियत K9 वज्र टैंक की…दुश्मन को करेगा पराजित, PM ने की K9 वज्र टैंक की सवारी
सूरत। एक ओर जहां पश्चिम बंगाल में विपक्षी दल एकजुट हो भाजपा के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन दिखाते नजर आए, वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्षी एकजुटता से निश्चित होकर अलग अंदाज में दिखाई दिए। जहां सूरत में प्रधानमंत्री मोदी के9 वज्र टैंक की सवारी करते दिखे।
पीएम मोदी ने शनिवार को सूरत के हजीरा एलएंडटी में सबसे शक्तिशाली के9 वज्र टैंक देश को समर्पित किया। और प्रधानमंत्री ने खुद इस टैंक की सवारी भी की । मेक इन इंडिया के तहत बने इस टैंक से सेना की ताकत बढ़ेगी। यह टैंक बेहद शक्तिशाली है और हम आपको बताते हैं क्या है इसकी खासियतें।
के9 वज्र टैंक की खासियत
-
इस टैंक की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह टैंक दुश्मन को ढूंढ-ढूंढकर मारेगा।
-
अब तक सेना के पास जो टैंक हैं वो एक जगह पर स्थिर होकर वार करते हैं, लेकिन के9 वज्र चारों तरफ घूम-घूमकर हमला करने में सक्षम है।
-
‘K9 वज्र’ रेगिस्तानी इलाकों के लिए तैयार किया गया है
-
2017 में एलएंडटी और हानवा टेकविन की साझेदारी में इसका निर्माण शुरू हुआ था।
-
इस सौदे की कुल कीमत करीब 4300 करोड़ रुपए है।