झारखण्ड: रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में भीषण एक्सीडेंट हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार सरिया लदा ट्रक ने एक कार, 407 वाहन और दो बाइक को अपनी चपेट में लिया है। वाहनों को टक्कर मारकर ट्रेलर सड़क के बीचो-बीच पलट गया। जिसके कारण ट्रेलर में लदा सरिया सड़क के दोनों और बिखर गया। इस वजह से रोड पूरी तरह जाम हो गई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहले अपने स्तर पर ही क्रेन मंगाकर सड़क खाली कराने में जुट गई।
वहीं रेस्क्यू टीम लगभग एक घंटे देर से एक्टिव हुई। अभी भी सड़क को खाली कराने को काम किया जा रहा है।सड़क हादसे के बाद ट्रेलर से सरिया पूरे सड़क में बिखर गया। जिसके बाद स्थानीय लोग सरिया लूटने में लग गए। हालांकि इस घटना में बहुत अधिक लोगों को नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन पांच घंटे से अधिक समय तक रांची-पटना मुख्य सड़क जाम है। राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है।इस भीषण सड़क दुर्घटना में किसी के मरने की खबर अभी तक नहीं आयी है।
इस दुर्घटना में पांच लोग घायल हुए हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है। सभी का रिम्स में इलाज चल रहा है। इन पांच लोगों में दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है। रिम्स इमरजेंसी में इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है मरीज की गंभीर स्थिति को लेकर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। हम उनके बेहतर इलाज में लगे हुए हैं।घटना सुबह सात से आठ बजे के आसपास की है।
Comments are closed.