अंबेडकर नगर: प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत एक जून को अकबरपुर नगर स्थित लोहिया भवन में एक दिवसीय मेले का हुआ आयोजन। इसमें पटरी दुकानदारों को रोजगार संबंधित जानकारियां दी गई तो 11 अलग-अलग विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाए गए। मेले में ज्यादा डिजिटल ट्रांजेक्शन करने वाले 30 पटरी दुकानदारों को सम्मानित भी किया गया।डूडा द्वारा आज अकबरपुर अंबेडकर नगर में प्रधानमंत्री स्वावलंबी स्वनिधि महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी हरिओम पांडेय एवं जिलाधिकारी अविनाश सिंह , पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिंह, एडीएम ,जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह, प्रधानाचार्य सुमित्रा देवी, तारा वर्मा, सभासद अतुल वर्मा , कार्यक्रम में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन की तरफ से प्रवीण कुमार महेंद्र उपस्थित रहे।
सभी लोगों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अशोक स्मारक इंटर कॉलेज अकबरपुर के छात्रों द्वारा स्वागत गीत और सरस्वती वंदना पाठन तथा गायन किया गया। सावित्रीबाई फुले राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कुर्की बाजार के बच्चों द्वारा लघु नाटिका का कार्यक्रम किया गया।स्काउट गाइड द्वारा लघु नाटकी कार्यक्रम किया गया।जिलाधिकारी एवं एमएलसी द्वारा लाभार्थियों को योजना के तहत पटरी दुकानदारों को फिर से रोजगार करने के लिए चेक के माध्यम से10-10 हजार रुपये का ऋण दिया गया था।
योजना के तहत छह हजार 288 दुकानदारों को ऋण दिया गया। इनमें से 1370 दुकानदारों ने लिए गए ऋण को वापस कर रोजगार को बढ़ाने के लिए नए सिरे से 20 हजार रुपये ऋण लिया।प्रभारी अधिकारी डूडा मोहनलाल गुप्ता ने बताया कि मेले में 11 विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। इनमें बेसिक शिक्षा, डीआईओएस कार्यालय, जिला विकास विभाग, जिला कार्यक्रम विभाग, जीएमडीआईसी, जिला अग्रणी बैंक, जिलापूर्ति कार्यालय, श्रम विभाग, बिजली विभाग व बैंक की शाखाएं शामिल हैं। इनके अलावा पटरी दुकानदार भी अलग-अलग प्रकार की दुकानें लगाएं। इसके साथ ही बेहतर डिजिटल ट्रांजेक्शन करने वाले पटरी दुकानदारों को सम्मानित भी किया गया।
Comments are closed.