ऊंचाहार रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के आईमा जहानिया में नहर के पथरिया पर मध्य रात में खनन माफियाओं के द्वारा कई दर्जन टैक्टर तालियों के माध्यम से अवैध खनन किया जा रहा है अवैध खनन का कारोबार पुलिस की मिलीभगत से खूब फल फूल रहा है खनन करने वालों की कोतवाली से पहुंच होने के कारण जमकर खनन किया जा रहा है बताया जा रहा है कि कई दिनों से अवैध खनन का कार्य बेखबर होकर चल रहा है जहां पर कई दर्जन ट्रैक्टर तालियों के माध्यम से सैकड़ों ट्राली मिट्टी खनन प्रतिदिन रात के अंधेरे में किया जा रहा है
ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार मोटी रकम के चलते नहीं दिख रहा दरोगा जी को अवैध खनन कोतवाली क्षेत्र के आईमा जहानिया में नहर के किनारे पट रियों पर मध्य रात्रि में प्रशासन के शह पर किया जा रहा है। कहीं ऐसा तो नहीं कि ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र कि नहर के पटेरिया में मिट्टी खनन के बाद आने वाली फसलों को एक खनन माफिया किसान को डुबोने में लगे हुए हैं नहर के पटरियों के सटे हुए खेतों से नहर में पानी छोड़े जाने से नुकसान का भी संभावना बना हुआ है जहां कुदरत किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें बना देता है तो ही खनन माफिया उसे और मजबूत कर देते हैं और प्रशासन एवम् जिम्मेदार लोग मोटी रकम के चलते अवैध खनन को अनदेखा कर अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं।
Comments are closed.