सांड़ ने किया घायल तो किसान ने आगरा डीएम को नोटिस भेज मांगे 5 लाख

Bull injured, farmer sent notice to Agra DM, asked for 5 lakhs

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज

रिपोर्ट – विष्णु कान्त शर्मा

बेसहारा सांड़ ने खेत जा रहे किसान पर हमला कर उनकी हड्डी तोड़ दी। उपचार में एक लाख रुपये खर्च हो गए। किसान ने मामले में डीएम, जिला पंचायत अध्यक्ष, एसडीएम किरावली, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान लोहकरेरा को नोटिस भेजा है। बेसहारा पशुओं को पकड़कर गोशाला नहीं भिजवाने का जिम्मेदार ठहराते हुए उनसे पांच लाख रुपये मुआवजा मांगा है।

नोटिस के अनुसार लोहकरेरा निवासी किसान राजकुमार 15 अप्रैल 2023 की शाम को घर से खेत जा रहे थे। रास्ते में एक ढाबे के पास बेसहारा सांड़ ने हमला कर गंभीर घायल कर दिया। उनके पैर की हड्डी टूट गई। अस्पताल में 21 से 25 अप्रैल तक उनका उपचार चला। उपचार में उनका एक लाख रुपये खर्चा हो गया। उन्होंने अपने अधिवक्ता रोहन सिंह के माध्यम से अधिकारियों को नोटिस भेजा है। इसमें कहा है कि क्षेत्र में बेसहारा सांड़ों का आतंक है। मुख्यमंत्री द्वारा भी स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि एक अप्रैल 2023 के बाद प्रदेश की सड़कों और किसानों के खेत में एक भी बेसहारा सांड़ या गाय नहीं होने चाहिए। सभी को पकड़ कर गोशाला भिजवाना सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री के आदेश के अनुपालन की आप की जिम्मेदारी है। जिसका पालन नहीं किया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More