राजस्थान: टोंक में देवली शहर के पेट्रोल पंप चौराहे के समीप स्थित एक भवन में चल रहे फर्नीचर के काम के दौरान दो कारपेंटर परस्पर उलझ पड़े।थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि घटना स्थल शहर के मुख्य रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा भवन के ऊपरी मंजिल पर है। उन्होंने बताया कि यहां मकान में ब्यावर के दो कारपेंटर फर्नीचर का काम कर रहे थे, जिनमें किसी बात को लेकर विवाद हो गया। फिलहाल, यह सामने आया कि दोनों के बीच किसी तरह पुराने लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था।
इस पर आरोपी सुनील खाती निवासी ब्यावर ने अपने साथ काम कर रहे मदन खाती पर सिर पर दे मारी। इससे मदन के सिर पर 18 टांके आए।वहीं इससे मन नहीं भरा तो आरोपी सुनील ने मदन की दाई जांघ पर फर्नीचर के कटिंग काम में आने वाला ग्लेंडर चला दिया। इससे मदन की जांघ कट गई। मौके पर काफी खून के फव्वारे फूट गए। विवाद की आवाज और चिल्लाने का शोर सुनकर मकान मालिक ऊपर पहुंचे तो उन्होंने दोनों को अलग किया तथा पुलिस को सूचना दी।
वहीं काफी मात्रा में रक्त फैलने से घायल मदन का प्राथमिक उपचार कराकर उसे अजमेर रेफर कर दिया गया। जहां अजमेर के जेएलएन अस्पताल में उसका उपचार जारी है। थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि घायल के बयान के आधार पर आईपीसी की धारा-307 के तहत हत्या का प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।संभवत लेनदेन को लेकर यह विवाद सामने आया है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस पकड़ की गहनता से तफ्तीश करेगी।
Comments are closed.