औरैया: जिले के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में कानपुर-इटावा नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह आठ बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। बस राजस्थान से सवारियां बैठाकर कानपुर जा रही थी। जैसे ही बस सुबह आठ बजे दीपाली होटल के सामने पहुंची। बस तेज रफ्तार थी और चालक ने संतुलन खो दिया।इससे बस अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई।
हादसे में बस के दो चालकों समेत 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की वजह से नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। हादसे की जानकारी मिलते ही सीओ भारत पासवान, कोतवाल मुकेश सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे।यहां उन्होंने बस में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाला। यात्रियों ने चालक के नशे में होने और बस की छत पर अधिक सामान लोड करने की वजह से हादसा होने बात कही है। सीओ ने बताया कि बस में करीब 70 लोग सवार थे। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Comments are closed.