शिवहर:भाजपा द्वारा आयोजित पार्टी कार्यालय शिवहर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की पूरे 9 साल पूरे हो गए है।इसी बिच पार्टी कार्यालय शिवहर मे बेमिसाल 9 साल कार्यक्रम आयोजित की गयी कार्यक्रम का शुभारंभ शिवहर सांसद रमा देवी एवं पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता ठाकुर रत्नाकर राणा ने दीप प्रज्वलन कर किया। देश में भाजपा के कार्यकर्ता हर राज्य और जिलों में मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल के उपल्धियों को गिना रहे हैं। इसी क्रम शिवहर संसद रमा देवी प्रेस कांफ्रेंस मे केंद्र सरकार की विभिन्न उपलब्धियों को गिनाया है।
उन्होंने ने उपलब्धियों को बताया विकास एवं समृद्धि के रास्ते पर देश बढ़ चला है। आर्थिक और सामाजिक सुधार सुरक्षित जीवन जीने का मार्ग उपलब्ध करा रहे हैं। किसानों के लिये ऋण से लेकर खाद तक की नयी नीतियां जैसे प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, सॉयल हेल्थ कार्ड, आदि ने कृषि के तीव्र विकास की अलख जगायी है।इस दौरान शिवहर सांसद रमा देवी नवनिर्मित सांसद भवन को ताबुत बताने वाले खुद ताबुत मे रह जायेंगे जिस सांसद भवन मे संविधान की बात होती है, विकास की बात होती है जनकल्याण की बात होती है, उसको ताबुत बताकर चरवाहा विद्यालय खोलने वालो की सोच को बताता है, जिस संसद भवन अंग्रेजों द्वारा बनाया गया था
उसके जगह पर मोदी जी ने नया संसद भवन बनाकर अच्छा काम किया है , जो ताबूत बता रहे हैं वह क्या है, जीरो जीरो जीरो है साथ ही आगामी 12 जून को पटना होने वाली विपक्षी दलों की बैठक पर शिवहर भाजपा सांसद रामा देवी का बड़ा बयान उन्होंने कहा छोटे छोटे पेड़ बरगद को नहीं हिला सकती है,नितीश कुमार सबके द्वारे द्वारे भटक रहे है, हमको ताकत दो, बरगद के पेड़ को उखाड़ने के लिए, मुख्यमंत्री जी सोच बदलिए आपसे कुछ नहीं होने वाला है, अयोध्या मे राम मंदिर बन रहा है, वहा जाकर सीता राम सीता राम का जाप कीजिये, कही आपका भी कल्याण हो जायेगा,आपका सारा कमी धूल जायेगा।
भाजपा सांसद रामा देवी का बयान-छोटे छोटे पेड़ बरगद को नहीं हिला सकती है,नितीश कुमार सबके द्वारे द्वारे भटक रहे है, हमको ताकत दो, बरगद के पेड़ को उखाड़ने के लिए, मुख्यमंत्री जी सोच बदलिए आपसे कुछ नहीं होने वाला है, अयोध्या मे राम मंदिर बन रहा है, वहा जाकर सीता राम सीता राम का जाप कीजिये, कही आपका भी कल्याण हो जायेगा ,आपका सारा कमी धूल जायेगा।12 जून को पटना होने वाली विपक्षी दलों की बैठक पर मौके पर पूर्व मंत्री राम सूरत राय,पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा,भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष रामकृपाल शर्मा महामंत्री विनय कुमार सिंह, राधाकांत गुप्ता उर्फ बच्चू जी, रामबाबू गुप्ता , मीडिया प्रभारी संजय तिवारी सहित अन्य मौजूद थे।
Comments are closed.