ड्योढ़ीघाट मे प्रशिक्षण के दौरान गंगा में डूबा PAC जवान गोताखोर को मिला शव

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

कानपुर नगर: आपको बता दें महाराजपुर के ड्योढ़ीघाट में गंगा नदी में 37वीं वाहिनी पीएसी के जवानों को तैराकी व डूबे हुए लोगों को बचाने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा था। इसी दौरान समूह में प्रशिक्षित किए जा रहे जवानों में एक जवान पानी में डूब गया। पूरी बटालियन डूबे जवान की खोजबीन में लगी रही। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।राहत व बचाव कार्य के दौरान करीब एक घंटे की मशक्‍कत के बाद गोताखोर को जवान का शव म‍िला।महाराजपुर के ड्योढ़ीघाट में 37वीं वाहिनी पीएसी की एक टुकड़ी कैंप बनाकर गंगा किनारे रहती है।

बीच-बीच में जवानों को गंगा की जलधारा में प्रशिक्षित किया जाता है। किसी आपदा या नदी आदि में डूबने के दौरान राहत व बचाव कार्य के लिए जवानों को प्रशिक्षित किया जाता है।कुछ दिनों पहले प्रशिक्षण के लिए जवानों की एक टुकड़ी ड्योढीघाट पहुंची है। शुक्रवार सुबह लगभग 50 जवानों का समूह प्रशिक्षण के लिए गंगा की जलधारा में उतरा था। दो घंटे के प्रशिक्षण के बाद जब जवान बाहर निकले तो औरैया निवासी 24 वर्षीय प्रहलाद नहीं दिखा। खोजबीन की गई तो भी कुछ पता नहीं चला। प्रहलाद के प्रशिक्षण के दौरान ही गंगा में डूबने की आशंका है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More