बछरावां रायबरेली: दिल्ली के शाहाबाद में नाबालिक बेटी साक्षी की चाकू से गोदकर हत्या किए जाने के विरोध में कस्बे में युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला। सभी युवाओं का कहना है कि बेटी के हत्यारे को तत्काल फांसी दी जाए, जिससे उनको इंसाफ मिल सके। कैंडल मार्च में शामिल युवाओं को कहना था कि इस हत्या से पूरे देश में गुस्सा व्याप्त है।
साक्षी को न्याय दिलाने के लिए बृहस्पतिवार देर शाम बछरावां ब्लॉक प्रांगण से कस्बे के मुख्य चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च के दौरान लोगों ने साक्षी को न्याय दो, साहिल को फांसी दो, के नारे लगाए गए। इस दौरान हरिओम चतुर्वेदी, शौर्य मिश्रा, निर्मल रावत शशांत कुमार, अमित कुमार, शशांक सैनी, मुकेश रावत, गंगाराम रावत, संदीप शुक्ला, आशुतोष रावत, मनीष गुप्ता, अनुज रावत सहित काफी संख्या में क्षेत्रवासी एवं अन्य युवा इस कैंडल मार्च में शामिल हुए।
Comments are closed.